ETV Bharat / state

आवास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन - ग्रामीणों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास

संत कबीर नगर में शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने उनसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है.

DM को सौंपा ज्ञापन
DM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:06 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के बेलहर ब्लॉक के कुसहरा गांव में ग्राम पंचायत के कार्यकाल को 5 साल बीत चुके हैं. इसके बाद भी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाया है. इसके चलते सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आवास दिलाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

पांच साल बाद भी नहीं मिला आवास
बेलहर ब्लॉक के कुसहरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है. ग्रामीणों ने पीएम आवास के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन ग्राम पंचायत के कार्यकाल को 5 साल बीत जाने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला. मामले में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही सामने आई है.

झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं पात्र
आवास न मिलने पर ग्रामीण अपनी झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं. इसी चलते शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आवास दिलाने की मांग की. ग्रामीण सुमित्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान को कई बार आधार कार्ड और फोटो दिया गया, इसके बाद भी आवास आवंटित नहीं किया गया है.

ग्रामीण यशोदा ने बताया कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही के चलते उन्हें आवास नहीं मिला है. ब्लॉक और विकास भवन का कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

संत कबीर नगर: जिले के बेलहर ब्लॉक के कुसहरा गांव में ग्राम पंचायत के कार्यकाल को 5 साल बीत चुके हैं. इसके बाद भी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाया है. इसके चलते सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आवास दिलाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

पांच साल बाद भी नहीं मिला आवास
बेलहर ब्लॉक के कुसहरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है. ग्रामीणों ने पीएम आवास के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन ग्राम पंचायत के कार्यकाल को 5 साल बीत जाने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला. मामले में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही सामने आई है.

झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं पात्र
आवास न मिलने पर ग्रामीण अपनी झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं. इसी चलते शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आवास दिलाने की मांग की. ग्रामीण सुमित्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान को कई बार आधार कार्ड और फोटो दिया गया, इसके बाद भी आवास आवंटित नहीं किया गया है.

ग्रामीण यशोदा ने बताया कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही के चलते उन्हें आवास नहीं मिला है. ब्लॉक और विकास भवन का कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.