संतकबीरनगर: सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे योजनाओं का सोशल ऑडिट टीम की ओर से औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान के किये गये तमाम विकास कार्यों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में बघौली विकासखंड के ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर विकास कार्यों में की गई अनियमितता को लेकर भी जमकर बवाल किया.
जनपद ओडीएफ यानि कि खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है. इस ग्राम पंचायत में कई ऐसे शौचालय हैं जिनका कार्य अब तक अधूरा पड़ा है, लेकिन ग्रामीणों का प्रदर्शन और तस्वीरें प्रधान की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: ट्रैफिक एसपी कार्यालय के बाहर टेंपो चालकों का प्रदर्शन
ग्रामीणों का ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप
- ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत के लिए कुछ नहीं किया है.
- गांव में ऐसे कई परिवार हैं जिन्हें आज तक पक्का मकान नसीब नहीं हुआ है
- वहीं गांव में शौचालय का कार्य भी अधूरा है.
- ऐसे कई गरीब परिवार हैं, जिनके पास काम नहीं है और उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार भी नहीं मिला है.
- ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर विकास कार्यों में की गई अनियमितता को लेकर जमकर बवाल किया.
- वहीं इस पूरे मामले पर प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.