संत कबीर नगर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन ने पूरे गांव को सैनिटाइज करा कर सील कर दिया है. वहीं ड्रोन कैमरे से पूरे गांव की निगरानी की जा रही है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है.
बता दें, जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में स्थित चोरहा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले का ये पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है. प्रशासन ने रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति को क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.
व्यक्ति के संपर्क में आए 11 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. डीएम रविश गुप्ता ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे गांव को सील किया गया है और इंटेलिजेंस की मदद से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. वही डीएम रविश गुप्ता ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. इस तरह के मामले को अगर कोई भी व्यक्ति छिपाता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.