ETV Bharat / state

बाराबफात में लाइट सजावट को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक की मौत - संत कबीर नगर में बवाल

संत कबीर नगर जिले में बाराबफात में लाइट सजावट को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने से एक युवक की मौत हो गई को दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों क हिरासत में लेकर पूछताछ की.

बाराबफात में बवाल.
बाराबफात में बवाल.
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 1:21 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में सोमवार देर रात बाराबफात में लाइट सजावट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद दो युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई.

पूरा मामला नारायणपुर गांव का है. सोमवार देर रात बाराबफात को लेकर लाइट सजावट का काम चल रहा था. सजावट को लेकर एक गांव के दो पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान अफलाक नाम के युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के भाई अखलाक अहमद ने बखिरा पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बाराबफात को लेकर उनका भाई अफलाक अहमद नारायणपुर शिव मंदिर के पास लाइट सजावट का काम कर रहा था. सजावट को लेकर इसी गांव के रहने वाले इदरीश, सादिक और सुभान ने मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: एक-दूजे का हाथ थाम युवक-युवती ने गंगा में लगाई छलांग, बाइक से मिले अहम सुराग

मारपीट की घटना में गंभीर चोट लगने के कारण अफलाक की मौत हो गई. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मामले में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संत कबीर नगर: जिले में सोमवार देर रात बाराबफात में लाइट सजावट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद दो युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई.

पूरा मामला नारायणपुर गांव का है. सोमवार देर रात बाराबफात को लेकर लाइट सजावट का काम चल रहा था. सजावट को लेकर एक गांव के दो पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान अफलाक नाम के युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के भाई अखलाक अहमद ने बखिरा पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बाराबफात को लेकर उनका भाई अफलाक अहमद नारायणपुर शिव मंदिर के पास लाइट सजावट का काम कर रहा था. सजावट को लेकर इसी गांव के रहने वाले इदरीश, सादिक और सुभान ने मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: एक-दूजे का हाथ थाम युवक-युवती ने गंगा में लगाई छलांग, बाइक से मिले अहम सुराग

मारपीट की घटना में गंभीर चोट लगने के कारण अफलाक की मौत हो गई. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मामले में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.