संतकबीरनगर: जिले में दो प्रवासी मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दोनों मजदूर महाराष्ट्र से दो दिन पहले ही लौटे थे. एक प्रवासी मजदूर की मौत जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में हुई जबकि दूसरे मजदूर की मौत होम क्वारेंटाइन के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई. दोनों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
प्रशासन दोनों मृतकों की सैम्पल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. फिलहाल जिले में अब तक कोरोना के 39 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 27 मरीजों के ठीक होने के बाद उनको घर भेजा जा चुका है.