संत कबीर नगरः जिले में बाढ़ देखने गई दो लड़कियों की नाले में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, जबकि दूसरी किशोरी के शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार नहीं हुये. पंचनामा कर दाह संस्कार कर दिया गया.
पूरा मामला मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई बाबू गांव का है. यहां की रहने वाली 17 वर्षीय सुमन पुत्री चन्द्रभान और 10 वर्षीय पुष्पा पुत्री शिवप्रसाद सीवान में बाढ़ का पानी देखने निकली थीं. बाढ़ देखने के दौरान नाले में डूबने से इनकी मौत हो गयी. काफी समय बीत जाने के बाद दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजन दोनों को खोजने लगे. जब सुमन का शव परिजनों ने नाले के पास देखा तो सदमे में आ गए.
वहीं तलाश करने पर दूसरी लड़की की का शव बगल के गड्ढे में मिला. दो लड़कियों की मौत से गगनई बाबू गांव में कोहराम मच गया. आसपास के गावों से सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. सुमन के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दाह संस्कार कर दिया. वहीं पुष्पा के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने पर हामी भरी तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
दो लड़कियों के डूबकर मरने की खबर होते ही पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. लोग रोने-बिलखने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ पानी भर गया है, जिसको देखने के लिए दोनों लड़कियां निकली थीं. बाढ़ देखने के दौरान नाले में डूबने से दोनोंं की मौत हो गई.