संत कबीर नगर: जिले में अपने मामा के साथ दवा लेने जा रहीं दो मासूम बच्चियां सरयू नदी के तेज बहाव में बह गईं. स्थानीय लोगों ने बच्चियों की मां और मामा को बहता देख बचा लिया, लेकिन दोनों मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई.
मामला धनघटा थाना क्षेत्र के गायघाट गांव का है. गुरुवार देर शाम मीरा अपने दो मासूम बच्ची पूजा और रिया को लेकर अपने भाई के साथ घर से दवा लेने के लिए निकली थी. सरयू नदी में आई बाढ़ से रास्ते पूरी तरीके से जलमग्न हो गए हैं. संयोग से आज नाव भी नहीं चल रही थी. मीरा अपनी बच्चियों के साथ पैदल ही दवा लेने के लिए निकल पड़ी. पानी का बहाव होने के चलते चारों फिसलकर गिर गए. पानी के तेज बहाव के कारण चारों नदी में बहने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद मीरा और उनके भाई को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं तेज बहाव के चलते दोनों बच्चियां नदी में डूब गईं. नदी में डूबने के कारण दोनों मासूम बच्चियों की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नागरिक और गोताखोरों की वजह से बच्चियों को ढूंढ लिया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पैर फिसलने से दो बच्चियां नदी में बह गईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है. दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन की तरफ से जो भी सहायता होगी, परिजनों को दी जाएगी.