संत कबीर नगर: जिले की महुली थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से चार अवैध असलहा, 6 अदद नाल और असलहा बनाने वाले उपकरण को भी बरामद हुए हैं.
मामला संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगाराजा गांव का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए नकछेद पांडे और सरबजीत शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से 315 बोर के 4 असलहे और असलहा बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया गया है.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बेरोजगारी के चलते वे अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री को संचालित करते थे. 4 से 5 हजार में असलहे की बिक्री कर अपने परिवार का खर्चा चलाते थे. वहीं पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि पूरे पूर्वांचल में उनके असलहे की सप्लाई की जाती थी.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के मुताबिक, पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 8 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.