संत कबीरनगर: जिले में अयोध्या के सरयू नदी से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं आठ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी-
- मामला संत कबीरनगर जिले के बुद्धा कला एनएच 28 हाईवे का है.
- हरपुर कला थाना रामपुर जिला देवरिया के रहने वाले श्रद्धालु अयोध्या के सरयू नदी से स्नान करके लौट रहे थे.
- बुद्धा कला के पास ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई.
- घटना में देवरिया जिला के रहने वाले इंदल यादव और राधेश्याम यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई.
- ट्रॉली में सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.