संतकबीरनगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले में जीएसटी टीम बुधवार को खलीलाबाद शहर में छापेमारी करने गई. इसकी सूचना जैसे ही व्यापारी नेताओं को लगी तो वह दुकानों पर पहुंच गए और जीएसटी टीम से भिड़ गए (Traders clash with GST team). काफी बहसबाजी के बाद जीएसटी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. व्यापारी नेताओं ने कहा कि बिना किसी आदेश के वे अपनी दुकानों को चेक नहीं करने देंगे.
संत कबीर नगर जिले में 2 दिनों से जीएसटी टीम ने डेरा डाल रखा है (GST team in Sant kabir nagar). बुधवार को टीम जैसे ही खलीलाबाद शहर के नेशनल बूट हाउस में पहुंची तो व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनर्जी लाल अग्रहरि ने बताया कि बिना किसी आदेश के जीएसटी टीम की ओर से व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. व्यापारियों के कागजात और लैपटॉप जब्त किए जा रहे हैं. व्यापारियों ने पूरे शहर में व्यापारी एकता जिंदाबाद और जीएसटी कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर व्यापारियों की तादाद बढ़ता देखकर जीएसटी टीम मौके से वापस लौट गई. व्यापारियों ने कहा कि आए दिन जीएसटी टीम आए दिन व्यापारियों को प्रताड़ित करती है. जांच के नाम पर दुकानों में घुसकर कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है. व्यापारियों ने कहा कि वे बिना आधिकारिक आदेश के टीम को अपनी दुकानों में घुसने नहीं देंगे. इस बीच जीएसटी टीम की छापेमारी के कारण शहर की ज्यादातर दुकानें बुधवार को बंद रहीं. व्यापारी अपना शटर गिरा कर दुकानों से गायब रहे.
पढ़ें : सरकारी स्कूलों के बच्चों से तालाब में बर्तन सफाई कराने का VIDEO वायरल, प्रधानाचार्य निलंबित