संतकबीरनगरः जिले में मंगलवार की शाम जहरीली कच्ची शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. शराब पीने वाले तीनों व्यक्ति धनघटा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसपी और डीएम अस्पताल पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों लोगों ने कच्ची शराब पी थे, जिसके चलते इनकी मौत हुई है.
धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा गांव में रहने वाले भालचंद की पत्नी असरफा देवी का मंगलवार को निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार बिडहर घाट सरयू नदी पर किया गया. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इसी गांव के रहने वाले अशोक (50) और सुनील (40) भी गए हुए थे. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों ने कच्ची शराब पी रखी थी. देर शाम लौटते समय दोनों की तबीयत बिगड़ गयी.
परिजनों दोनों को मलौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घर आने के बाद मंगलवार रात को ही सुनील की मौत हो गयी. वहीं, थोड़ी देर बाद ही अशोक की भी मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों की कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. वहीं, थोड़ी देर बाद धनघटा थाना क्षेत्र के कटार मिश्र निवासी राजेश यादव शराब पी कर लौटे थे, जिनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. थोड़ी देर बाद उन्होंने भी अपना दम तोड़ दिया. एक ही दिन तीनों लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों का भी यह कहना है कि शायद तीनों की मौत कच्ची शराब पीने से हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एसपी सत्यजीत गुप्ता और डीएम संदीप कुमार अस्पताल पहुंचे थे. घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुटे हुए हैं. एसपी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि परिजनों के मुताबिक, एक व्यक्ति शराब पीने का आदि था. काफी मात्रा में शराब का सेवन करता था, जिसको लेकर उनके शरीर सारे आर्गन डैमेज हो गए हैं, जिसकी वह जांच भी करा चुके थे. मामले की पूरी तरीके से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः कच्ची शराब के ठेके बंद कराने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप