संतकबीर नगरः वैसे तो आज कोविड-19 से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. बीते शनिवार को विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया. वहीं जिले में एक स्कूल की सरकारी अध्यापिका ने एक मुहिम पेश की है. इस मुहिम के तहत सरकारी स्कूल की अध्यापिका ने प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. शिक्षिका के बुलावे पर पहुंची डेंटल सर्जन डॉक्टर सोनी सिंह ने 20 विद्यालय के सरकारी अध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया. वहीं 3 शिक्षकों में फर्स्ट एंड किट भी बांटा गया. सरकारी स्कूल की इस पहल के लिए सभी लोग सराहना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय मंझरिया में तैनात सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने खलीलाबाद के प्राथमिक विद्यालय बरडाड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया. कैंप के दौरान प्रशिक्षण देने पहुंची डेंटल डॉक्टर सोनी सिंह ने 20 विद्यालय के अध्यापकों को प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण पाकर जहां अध्यापकों के चेहरे खिल उठे. वहीं लोगों ने कहा कि इस पहल से विद्यालय में छोटी मोटी चोट और हल्की फुल्की बीमारी में प्रशिक्षण लाभकारी साबित होगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉक्टर सोनी सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार पहला स्टेज होता है. अगर विद्यालय में किसी बच्चे को कोई छोटी मोटी बीमारी या फिर चोट आ जाती है तो प्रशिक्षण पाकर शिक्षक प्राथमिक उपचार दे सकते हैं. डॉक्टर सोनी सिंह ने अध्यापिका अनीता सिंह के इस पहल की सराहना की. वहीं मंझरिया प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने बताया कि शिक्षकों को प्राथमिक उपचार की जानकारी के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया था ताकि विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान अगर किसी बच्चे को छोटी तकलीफ होती है तो उनका प्राथमिक उपचार किया जा सके. बता दें कि सितंबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व फर्स्ट एड दिवस यानी विश्व प्राथमिक उपचार दिवस के रूप में मनाया जाता है.