संत कबीर नगर: जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान बेटे और बहू पीट-पीटकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, आरोपी बेटे और बहू का किसी बात को लेकर बुजुर्ग महिला से विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद परिजन बुजुर्ग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी बेटे-बहू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने में स्थित ग्राम चपरा पूर्वी का है. जहां के रहने वाले अच्छेलाल के घर पारिवारिक कलह के चलते कई दिनों से विवाद चल रहा था. पारिवारिक विवाद के चलते अच्छे लाल की पत्नी रामदासी देवी का अपने बेटे और बहू से विवाद हो गया. विवाद के दौरान बेटे-बहू ने मां की जमकर पिटाई कर दी.
इसके बाद परिजन जब तक महिला को अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी बेटा और बहू को गिरफ्तार कर लिया.