संत कबीर नगर: संत कबीर नगर जिले के हैसर में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में तैनात गार्ड की बंदूक से गोली चल गयी. गोली लगने से वहां पर मौजूद 3 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर ले जाया गया.
गोली लगने से एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया. बैंक में जमा निकासी करने गए खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में आने वाले भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हैसर बाजार का है. जहां पर शुक्रवार की दोपहर ड्यूटी पर तैनात गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. बंदूक से गोली चलने पर बैंक में जरूरी काम से गए महुली थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले 40 वर्षीय रघुनाथ पांडे सहित तीन लोगों को गोली लग गयी.
यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव में भतीजे आकाश को दूर रखेंगी मायावती: प्रो. रविकांत
इस घटना के बाद पूरे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर में भर्ती कराया. जहां रघुनाथ पांडे की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय खलीलाबाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ खुद मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप