संत कबीर नगर: जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.यहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2 लाख 60 हजार की नगदी भी बरामद की है.
बता दें कि कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत एचडीएफसी बैंक शाखा खलीलाबाद के शाखा प्रबंधक द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गई थी कि फ्रॉड कॉलिंग के जरिए उनके बैंक से 98 हजार रुपये की ठगी की गई है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद ऑनलाइन ठगों को खिलाफ टीम गठित करते हुए जांच शुरू की.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार शाम खलीलाबाद क्षेत्र के मोती तिराहे के पास रेलवे स्टेशन की तरफ जाते समय घटना में संलिप्त अजय भारती निवासी राजापुर जिला गोपालगंज बिहार तथा अनुज कुमार शर्मा पुत्र संदीप शर्मा विशंभरपुर जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के माध्यम से वह पेट्रोल पंप पर जाकर पैसा निकालते थे. अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह बनाकर ऑनलाइन ठगी कर पैसे खाते में मंगा कर अन्य बैंकों के खातों में ट्रांसफर कर देते थे, जिसके बाद उन पैसों को एटीएम और अन्य माध्यमों से निकाल कर आपस में बांट लेते थे.
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है, शेष ठग फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- फर्जी पुलिस का कहर: वर्दी पहनकर सरेआम बाइक सवार को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल