संतकबीरनगर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है और सरकार ने लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है. लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर आज पुलिस ने सख्ती दिखाई.
पुुलिस ने जिले के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग करने के साथ ही कई वाहनों का चालान भी काटा. वहीं बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने सख्त हिदायत भी दी.
संतकबीरनगर जिले में आज पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती नजर आयी. पुलिस ने आज लॉकडाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकलने वाले कई लोगों के गाड़ियों का चालान किया तो कई गाड़ियों को भी सीज कर दिया.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा की अगुवाई में जिले के मेहदावल बाईपास, मधु कुंज चौराहा, मोती चौराहा सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग किया गया. जहां पुलिस के जवान चेकिंग करते नजर आए.
एसपी बृजेश सिंह ने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. साथ ही उन्होंने लोगों से बिना वैध वाहन पास के सड़कों पर गाड़ी लेकर नहीं निकलने की अपील की.