भदोही: जिले में 2021 के पहले दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरियावां थाना क्षेत्र में 2018 में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद दो सगे भाई फरार हो गए थे. आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था. दोनों अपराधी भागकर हैदराबाद जाने की फिराक में थे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
हथियार के साथ गिरफ्तार
सुरियावां थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में 2018 में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया था. उनमें से एक युवक को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हत्या में शामिल सोमारु और सुरेश नाम के दो सगे भाई फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार दोनों भाइयों की तलाश में जुटी हुई थी. जुलाई 2020 में पुलिस अधीक्षक ने दोनों भाइयों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि हत्या में शामिल दोनों भाई जिले में आए हुए हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों भाई किसी काम से भदोही जिले में आए हुए थे और वहां से हैदराबाद भागने की फिराक में थे.
"क्राइम ब्रांच और सुरियावां पुलिस ने मिलकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों भाई हैदराबाद भागने की फिराक में थे, तभी मतेठू तिराहे से दोनों भाइयों को 1 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. 2018 में दोनों भाई ज्ञानपुर अस्पताल में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की हत्या में शामिल थे."
रविंद्र कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक