संतकबीर नगर: शहर कोतवाली स्थित तामेश्वर नाथ धाम में जल चढ़ाने गए युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. युवक जल चढ़ाने के लिए लाइन में लगा हुआ था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जानें क्या है पूरा मामला
- तामेश्वर नाथ धाम में जल चढ़ाने गए युवक की करंट लगने से ही मौत हो गई.
- मृतक की पहचान करते हुए पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक के भाई ने बताया कि कतार में लगे श्रद्धालुओं की व्यवस्था में बिजली का जर्जर तार लगाया गया है.
- बिजली के जर्जर तार की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- मृतक के परिजनों ने जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
घटना के दौरान मैं उपस्थित नहीं था, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
-नागेन्द्रनाथ भारती, ग्राम प्रधान