ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: कोरोना के कप्पा वैरिएंट से संक्रमित मरीज की मौत - कोरोना का कप्पा वैरिएंट

यूपी के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में कोरोना के कप्पा वैरिएंट (Kappa variant of Corona) का पहला मामला सामने आया है. यहां कोरोना के कप्पा वैरिएंट से संक्रमित 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.

कोरोना के कप्पा वैरिएंट
कोरोना के कप्पा वैरिएंट
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 2:41 PM IST

संत कबीर नगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. मृतक में कोरोना का कप्पा वैरीएंट मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि मरीज के अन्य परिजनों की जांच की गई, तो उनमें उनमें कोरोना का संक्रमण भी नहीं पाया गया.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल का है, जहां के रहने वाले 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को 12 जून को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां से उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था. बीते 14 जून को बीआरडी के कोविड-19 इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी. परिजनों के मुताबिक उसे पहले मेहदावल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आरटी पीसीआर जांच में 27 मई को वह कोरोना पॉजिटिव आया था.

मृतक के बेटे अनुराग सिंह ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उनके पिता को जब राहत नहीं मिली तो 28 मई को उन्हें बस्ती जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां 14 दिनों तक उनका इलाज चला. लेकिन, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. उधर, सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि मृतक कोरोना के कप्पा वैरिएंट से संक्रमित था. उसके परिजनों की भी जांच कराई जा रही है.

संत कबीर नगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. मृतक में कोरोना का कप्पा वैरीएंट मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि मरीज के अन्य परिजनों की जांच की गई, तो उनमें उनमें कोरोना का संक्रमण भी नहीं पाया गया.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल का है, जहां के रहने वाले 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को 12 जून को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां से उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था. बीते 14 जून को बीआरडी के कोविड-19 इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी. परिजनों के मुताबिक उसे पहले मेहदावल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आरटी पीसीआर जांच में 27 मई को वह कोरोना पॉजिटिव आया था.

मृतक के बेटे अनुराग सिंह ने बताया कि स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उनके पिता को जब राहत नहीं मिली तो 28 मई को उन्हें बस्ती जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां 14 दिनों तक उनका इलाज चला. लेकिन, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. उधर, सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि मृतक कोरोना के कप्पा वैरिएंट से संक्रमित था. उसके परिजनों की भी जांच कराई जा रही है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.