संत कबीर नगर: प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने दावा किया था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी, लेकिन जिले में सरकार के दावे फेल साबित हो रहे हैं. जिले में कुछ सड़कों का निर्माण तो कराया गया, लेकिन वह भी भष्ट्राचार को भेंट चढ़ गया. बदहाल सड़कों के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गड्डा युक्त सड़कों के कारण आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. सड़कों का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों में स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार के प्रति रोष भी है.
खस्ताहाल सड़कों के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़कें बदहाल हो गईं. गड्ढा युक्त सड़कों के कारण दर्जनों हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले की खलीलाबाद से मेहदावल मार्ग, बखिरा से नंदौर, कांटे से मुंडेरवा मार्ग, उर्मिला से पचपोखरी मार्ग सहित जिले की कई सड़कें बदहाल हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से इन सड़कों के निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. वहीं राहगीर हीरालाल ने बताया कि सरकार बनने के बाद बड़े-बड़े वादे और दावे किए गए थे लेकिन बदहाल सड़कों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी मनविंदर चौरसिया ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पैसा आया था लेकिन मरम्मत ही कराया गया, जो कुछ माह के बाद वैसा ही हो गया. पूरे मामले पर जिले का दौरा करने आए जिले के द्वितीय नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से सड़कें टूटी हैं. उन्होंने कहा कि अगर मीडिया द्वारा जानकारी मिलेगी, तो वह डीएम को आदेशित कर सड़कों का निर्माण कराएंगे.