संत कबीर नगर: दो पहले पूर्व नित्य क्रिया को गई किशोरी से गांव के युवक ने दुष्कर्म किया था. मामला थाने भी पहुंचा और पुलिस हरकत में भी आई, लेकिन बुधवार को धनघटा में हुई पंचायत में किशोरी की आबरू का 1.25 लाख रुपये में सौदा हुआ. एसओ केडी सिंह ने इस तरह की घटना की जानकारी होने और तहरीर मिलने से इनकार किया.
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से उसी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक ने सोमवार शाम दुष्कर्म किया था. गांव वालों का कहना है कि किशोरी के साथ उस समय घटना हुई जब वह नित्य क्रिया के लिए गांव के बाहर गई थी. किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. मंगलवार सुबह पीड़िता को साथ लेकर पिता थाने पर पहुंचा और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में भी आई और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की.
धनघटा में हुई पंचायत: गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी युवक के परिवार के एक सदस्य को पुलिस थाने भी ले गई थी, जिसे देर शाम छोड़ दिया गया था. आरोपी प्रभावशाली परिवार का होने के कारण इस मामले में सुलह समझौता कराने के लिए गांव के कई प्रतिष्ठित लोग भी जुट गए. बुधवार दोपहर धनघटा में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई.
ये भी पढ़ें- AMU में होगी सनातन धर्म की पढ़ाई, इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट ने भेजा कोर्स का प्रस्ताव
पंचायत ने सुनाया पीड़ित किशोरी 1.25 लाख रुपये देने का फरमान: पंचायत ने निर्णय दिया कि आरोपी युवक के परिजन पीड़ित किशोरी को 1.25 लाख रुपये दें. इसके बाद आनन-फानन पीड़िता को तय की गई रकम भी दे दी गई. एसओ केडी सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर मामला सही पाया गया, तो सख्त कार्रवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप