ETV Bharat / state

झुग्गी-झोपड़ी हटाने के लिए नगर पालिका की नोटिस पर नाराज ग्रामीणों ने घेरा डीएम कार्यालय - sant kabir nagar latest news

संतकबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नगर पालिका ने झोपड़ी हटाने के लिए नोटिस दिया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर आवास आवंटित करने की मांग की.

नाराज ग्रामीणों ने घेरा डीएम कार्यालय
नाराज ग्रामीणों ने घेरा डीएम कार्यालय
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:55 PM IST

संतकबीरनगर: खलीलाबाद क्षेत्र के भिटवा मोहल्ले में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नगर पालिका ने झोपड़ी हटाने के लिए नोटिस दिया है. नगरपालिका के कर्मचारियों ने हिदायत दी है कि अगर गुरुवार तक झुग्गी-झोपड़ियों को नहीं हटाया गया तो जेसीबी से तोड़ दिया जाएगा. इस चेतावनी के बाद से ही यहां के निवासी सदमे में हैं. इसके चलते उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आवास आवंटित किए जाने की मांग भी की.


बता दें कि मामला संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत भिटवा मोहल्ले का है. यहां करीब 20 परिवार ऐसे हैं जो करीब 25 सालों से सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी डालकर अपना जीवन-यापन करते हैं. भीषण ठंड में किसी तरह दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर अपने बच्चों को पालते हैं. इसी बीच नगर पालिका की तरफ से इन गरीब परिवारों को अपनी झोपड़ी हटाने के निर्देश मिले. नगर पालिका के कर्मचारियों ने बुधवार को नोटिस चस्पा कर हिदायत दी कि गुरुवार तक वो अपनी झुग्गी-झोपड़ी वहां से हटा लें, नहीं तो जेसीबी से तोड़कर कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद वहां पर निवास कर रहे गरीबों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते हुए समाजसेवी व पीड़ित ग्रामीण
इस दौरान अपना दर्द बयां करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि रोड के किनारे कई सालों से झोपड़ी डालकर वो जीवन यापन कर रहे हैं. नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की तरफ से नोटिस दिया गया है. जल्द ही झोपड़ी खाली करने के लिए कहा गया है. खाली न करने पर जेसीबी से तोड़ने की भी चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले कर्मचारियों की तरफ से गरीबों से कुछ पैसों की मांग की जाती थी.

यह भी पढ़ें- रेलवे की जमीनों को विभाग ने कराया खाली, लोगों पर रोजी-रोटी का संकट

ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन उन्हें नगर पालिका परिषद की तरफ से परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन को नगर पालिका परिषद अपना बता रही है, उस जमीन को पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर वो करीब 25 सालों से रहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें वहां से हटाने की एवज में आवास आवंटित किए जाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

संतकबीरनगर: खलीलाबाद क्षेत्र के भिटवा मोहल्ले में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नगर पालिका ने झोपड़ी हटाने के लिए नोटिस दिया है. नगरपालिका के कर्मचारियों ने हिदायत दी है कि अगर गुरुवार तक झुग्गी-झोपड़ियों को नहीं हटाया गया तो जेसीबी से तोड़ दिया जाएगा. इस चेतावनी के बाद से ही यहां के निवासी सदमे में हैं. इसके चलते उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आवास आवंटित किए जाने की मांग भी की.


बता दें कि मामला संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत भिटवा मोहल्ले का है. यहां करीब 20 परिवार ऐसे हैं जो करीब 25 सालों से सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी डालकर अपना जीवन-यापन करते हैं. भीषण ठंड में किसी तरह दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर अपने बच्चों को पालते हैं. इसी बीच नगर पालिका की तरफ से इन गरीब परिवारों को अपनी झोपड़ी हटाने के निर्देश मिले. नगर पालिका के कर्मचारियों ने बुधवार को नोटिस चस्पा कर हिदायत दी कि गुरुवार तक वो अपनी झुग्गी-झोपड़ी वहां से हटा लें, नहीं तो जेसीबी से तोड़कर कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद वहां पर निवास कर रहे गरीबों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते हुए समाजसेवी व पीड़ित ग्रामीण
इस दौरान अपना दर्द बयां करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि रोड के किनारे कई सालों से झोपड़ी डालकर वो जीवन यापन कर रहे हैं. नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की तरफ से नोटिस दिया गया है. जल्द ही झोपड़ी खाली करने के लिए कहा गया है. खाली न करने पर जेसीबी से तोड़ने की भी चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले कर्मचारियों की तरफ से गरीबों से कुछ पैसों की मांग की जाती थी.

यह भी पढ़ें- रेलवे की जमीनों को विभाग ने कराया खाली, लोगों पर रोजी-रोटी का संकट

ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन उन्हें नगर पालिका परिषद की तरफ से परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन को नगर पालिका परिषद अपना बता रही है, उस जमीन को पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर वो करीब 25 सालों से रहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें वहां से हटाने की एवज में आवास आवंटित किए जाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.