संतकबीरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है. वहीं संतकबीरनगर जिले में भी नगर पालिका परिषद ने सैनिटाइजेशन के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने खुद सड़कों पर उतरकर पूरे शहर को सैनिटाइज करवाया.
![हरी झंड़ी दिखाकर गाड़ी को किया गया रवाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-san-02-senatejesan-in-santkabirnager-visual-byte-up10034_14052020151220_1405f_01495_823.jpg)
शहर किया गया सैनिटाइज
नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में सैनिटाइजेशन करने के वाहन को आज कोरोना से जंग में उतारा गया है. इस वाहन को नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने खुद पूरे शहर में जाकर सड़कों और घरों को सैनिटाइज करवाया.
![शहर को किया जा रहा सैनिटाइज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-san-02-senatejesan-in-santkabirnager-visual-byte-up10034_14052020151216_1405f_01495_565.jpg)
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की. श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद हर कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि नए वाहन से शहर को सैनिटाइज करने में आसानी होगी.