सोनभद्र: विंढमगंज थाना इलाके के डुमरा गांव निवासी युवक की करंट लगने से मौत हो गई. गुरुवार की रात किसान रामनाथ (45) मोबाइल चार्जर को बिजली के बोर्ड में लगा रहा था. तभी अचानक करंट उतरने से वह उसकी चपेट में आ गया. शोर सुनकर परिजन उसे अस्पताल इलाज के लिए ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोबाइल चार्ज करते समय लगा करंट
हादसा बुधवार की देर रात को हुआ. युवक को मोबाइल चार्ज करना भारी पड़ गया. परिजनों के मुताबिक युवक मोबाइल चार्जर को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा रहा था, उसी दौरान चार्जर में कंरट उतर आया और उसे जोर का झटका लगा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज से पहले ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक रामनाथ खेती-बारी सहित दर्जी का काम करते थे. मृतक अपने पीछे तीन संतान छोड़ गए हैं. परिजनों का कहना है कि अब हमारा गुजर-बसर करना मुश्किल होगा.