संत कबीर नगर: मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी को पुलिस ने बैरंग ही लौटा दिया. मारपीट में घायल एक पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसे न्याय देने के बदले उल्टा थाने से ही लौटा दिया गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत करते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है, जिस पर एसपी ने पीड़ित की बात सुनने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पुरानी रंजिश के चलते मारपीट
- मामला जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मटिहना वार्ड का है.
- दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई.
- मारपीट में सुभाष नामक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया.
- सुभाष के परिजनों का आरोप है कि जब वो न्याय मागने और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गए तो पुलिस ने एक न सुनी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में की मुलाकात
सुभाष को कोतवाली से वापस लौटा दिया गया. पीड़ित खुद के पैरों से चलने से लाचार था, जिसके कारण उसके परिजन उसे लेकर एसपी आवास जा पहुंचे. कोतवाल पुलिस ने पीड़ित सुभाष को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.