ETV Bharat / state

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल, परेशान हो रहे मरीज - जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर

संत कबीर नगर का जिला अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल ने कई बार डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की है, लेकिन शासन ने अभी तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

मरीजों को नहीं मिल रहे डॉक्टर
मरीजों को नहीं मिल रहे डॉक्टर
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:57 PM IST

संत कबीर नगर: जिला चिकित्सालय चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते विभिन्न रोगों का इलाज कराने पहुंच रहे मरीज लौट रहे हैं. जिला चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को गोरखपुर और बस्ती में इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.

मरीज हो रहे परेशान
मरीजों को नहीं मिल रहा इलाजमामला संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद का है. यहां अस्पताल में चिकित्सकों की कमी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर डाल रही है. संयुक्त जिला चिकित्सालय में 33 डॉक्टरों के सापेक्ष मात्र 19 डॉक्टर तैनात हैं. जिला अस्पताल में हार्ट, न्यूरो, गुर्दा, नाक, कान और गला रोग के विशेषज्ञ नहीं है. जिला अस्पताल में इन बीमारियों के चिकित्सक नहीं होने के कारण यहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं. संयुक्त जिला चिकित्सालय में मात्र एक ही सर्जन है. इससे अन्य रोगों के मरीजों को संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में इलाज नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर ओपी चतुर्वेदी ने शासन को पत्र लिखकर चिकित्सकों की मांग की है, लेकिन अभी तक शासन ने चिकित्सकों की तैनाती नहीं की है.अस्पताल में है स्टाफ की जरूरतइस मामले में ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओपी चतुर्वेदी से बात की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सर्जन सहित अन्य स्टाफ की भी जरूरत है. पत्राचार करने के बावजूद अभी तक चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो पाई है. डॉक्टर ओपी चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सक नहीं होने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है. शासन को दोबारा पत्र लिखा गया है. जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती कर मरीजों को राहत दी जाएगी.

संत कबीर नगर: जिला चिकित्सालय चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते विभिन्न रोगों का इलाज कराने पहुंच रहे मरीज लौट रहे हैं. जिला चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को गोरखपुर और बस्ती में इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.

मरीज हो रहे परेशान
मरीजों को नहीं मिल रहा इलाजमामला संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद का है. यहां अस्पताल में चिकित्सकों की कमी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर डाल रही है. संयुक्त जिला चिकित्सालय में 33 डॉक्टरों के सापेक्ष मात्र 19 डॉक्टर तैनात हैं. जिला अस्पताल में हार्ट, न्यूरो, गुर्दा, नाक, कान और गला रोग के विशेषज्ञ नहीं है. जिला अस्पताल में इन बीमारियों के चिकित्सक नहीं होने के कारण यहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं. संयुक्त जिला चिकित्सालय में मात्र एक ही सर्जन है. इससे अन्य रोगों के मरीजों को संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में इलाज नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर ओपी चतुर्वेदी ने शासन को पत्र लिखकर चिकित्सकों की मांग की है, लेकिन अभी तक शासन ने चिकित्सकों की तैनाती नहीं की है.अस्पताल में है स्टाफ की जरूरतइस मामले में ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओपी चतुर्वेदी से बात की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सर्जन सहित अन्य स्टाफ की भी जरूरत है. पत्राचार करने के बावजूद अभी तक चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो पाई है. डॉक्टर ओपी चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सक नहीं होने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है. शासन को दोबारा पत्र लिखा गया है. जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती कर मरीजों को राहत दी जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.