संतकबीर नगर: यूपी में बढ़ती मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से सबक लेते हुए यूपी सरकार ने ऑपरेशन पाठशाला की शुरुआत की है. ऑपरेशन पाठशाला के तहत जिले की पुलिस भी इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है. इस मुहिम के तहत जिला पुलिस स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्राओं को अपने बचाव और आत्मरक्षा के गुण सिखा रही हैं.
अभियान के तहत महिला एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह सरकारी और प्राइवेट विद्यालय में जाकर पढ़ने वाली छात्राओं को अपनी सुरक्षा और बचाव के टिप्स दे रही है.
दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन पाठशाला की शुरुआत
- महिला थाना की इंचार्ज डॉक्टर शालिनी सिंह द्वारा पूरे जिले में ऑपरेशन पुलिस की पाठशाला चलाई जा रही है.
- इस अभियान के तहत महिला एसओ ने स्कूल और कॉलेजों में जा कर छात्राओं को अपने बचाव और आत्मरक्षा के गुण सिखाए.
- इस अभियान के तहत छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, यूपी 100 सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
- छात्राएं किसी भी आपातकाल में इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी सुरक्षा कर सकें.
- छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए महिला एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह ने कई दांवपेच भी सिखाए.