संत कबीर नगर: सरकार ने किसानों से गरीबी हटाने के नाम पर 231 एकड़ जमीन अधिग्रहण की थी, लेकिन इन जमीनों पर औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर पार्टी के कार्यालय और आवास बनाए गए हैं. इन जमीनों पर कारखाने बनाकर रोजगार देने के नाम जिले की भोली भाली जनता को ठगा गया है. इसकी शिकायत सर्वजन आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल राजेंद्र यादव ने डीएम से की है.
कर्नल राजेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि लोगों को रोजगार और विकास के नाम पर बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र पर भूमाफियाओं का कब्जा हो गया है. इसमें यूपीएसआईटी के अधिकारियों ने सभी प्लाटों को औद्योगिक क्षेत्र के लिए लोगों को आवंटित किया था. पर इन जगहों पर लोगों ने कारखानों की जगह आवास बना लिया है. इस विषय में योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी के माध्यम से लिखित ज्ञापन देकर शिकायत की गई है.
इसे भी पढे़ं- संत कबीर नगर में प्रशिक्षण के लिए बाल वैज्ञानिकों की टीम रवाना
औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित सभी प्लाटों को कमर्शियल के नाम पर पर्सनल तरीके से उपयोग में लाया जा रहा है, इसकी शिकायत की गई है.
कर्नल राजेंद्र यादव, अध्यक्ष, सर्वजन आवाज पार्टीमामले का संज्ञान लिया गया है, इस पर गंभीरता से कार्रवाई कराई जाएगी.
रवीश गुप्ता, डीएम