ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर संत कबीर नगर पहुंच रहे हैं प्रवासी मजदूर

यूपी के संतकबीरनगर जिले में प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है इसके बावजूद जान जोखिम में डालकर ट्रकों के उपर बैठकर यात्रा करने वालों का सिलसिला नहीं रूक रहा है. शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक करीब दर्जन भर ट्रकों पर प्रवासी मजदूर जान जोखिम में डालकर अपने घर की ओर जा रहे थे.

संतकबीरनगर ताजा समाचार
स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी नहीं रुक रहा मजदूरों का पलायन
author img

By

Published : May 16, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का लगातार पलायन जारी है. बता दें कि कामकाज बंद हो जाने के बाद प्रवासी मजदूर अपने गांव के लिए लौट रहे हैं, लेकिन व्यवस्थाएं न होने के कारण प्रवासी मजदूर कहीं ट्रक से तो कहीं पैदल ही अपने गांव के लिए लौट रहे हैं. बता दें कि तपती धूप में प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ अपने गांव के लिए पलायन करने को वो मजबूर हैं.


प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी
बता दें कि जिले के एनएच- 28 हाईवे पर ट्रकों, पैदल और साइकिल से प्रवासी मजदूर घरों के लिए पलायन कर रहे हैं. मजदूरों को न तो पैरों में छाले होने की चिंता है और न ही तपती हुई धूप की जलन की. बता दें कि प्रवासी मजदूरों का एक ही लक्ष्य है कि वह अपने घरों को पहुंचे. जिसके लिए प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084

शनिवार को औरैया में भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों ने अपनी जान गवा दी. जिसके बाद प्रशासन सख्त है, लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रवासी मजदूर किसी भी मुसीबत का सामना कर अपने घरों के लिए जाने के लिए निकल पड़े हैं.

संतकबीरनगर: लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का लगातार पलायन जारी है. बता दें कि कामकाज बंद हो जाने के बाद प्रवासी मजदूर अपने गांव के लिए लौट रहे हैं, लेकिन व्यवस्थाएं न होने के कारण प्रवासी मजदूर कहीं ट्रक से तो कहीं पैदल ही अपने गांव के लिए लौट रहे हैं. बता दें कि तपती धूप में प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ अपने गांव के लिए पलायन करने को वो मजबूर हैं.


प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी
बता दें कि जिले के एनएच- 28 हाईवे पर ट्रकों, पैदल और साइकिल से प्रवासी मजदूर घरों के लिए पलायन कर रहे हैं. मजदूरों को न तो पैरों में छाले होने की चिंता है और न ही तपती हुई धूप की जलन की. बता दें कि प्रवासी मजदूरों का एक ही लक्ष्य है कि वह अपने घरों को पहुंचे. जिसके लिए प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084

शनिवार को औरैया में भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों ने अपनी जान गवा दी. जिसके बाद प्रशासन सख्त है, लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रवासी मजदूर किसी भी मुसीबत का सामना कर अपने घरों के लिए जाने के लिए निकल पड़े हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.