संत कबीर नगर: संत कबीर नगर जिले के सेमरियावा ब्लॉक के करही गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद से कई लोगों को सांस लेने की दिक्कत महसूस हुई, इसके बाद गांव में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. ग्राम प्रधान के मुताबिक मतगणना के बाद से लेकर अभी तक गांव में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमे के लोग अब तक गांव में जांच करने के लिए भी नहीं पहुंचे हैं.
हालांकि, इस बीच ग्राम प्रधान आदिल अहमद ने प्रशासन के सहयोग से पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का काम कराया. लेकिन, स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी कोरोना की जांच के लिए टीम गांव में नहीं पहुंची है. गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भी है, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा लापरवाह बना हुआ है. इस बीच गांव में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
मामले में राजनीति भी हुई शुरू
उधर, गांव में इतनी संख्या में लोगों की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद करही गांव पहुंचे सपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसौदिया ने ग्रामीणों को ढांढस बंधाते हुए उनसे स्वयं भी जागरूक रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने लोगों की मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है. उन्होंने जिला प्रशासन से गांव में टीम भेजकर ग्रामीणों की कोविड जांच कराने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कल तक गांव के लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची तो वे गांव में धरने पर बैठ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : पिछले 20 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में 62 फीसदी की कमी: योगी आदित्यनाथ