संत कबीर नगर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं यहां की मेहदावल तहसील में स्थित मां शारदा नर्सिंग होम अस्पताल व क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के खिलाफ अस्पतालों के संचालन किए जाने पर की है.
दरअसल, संत कबीर नगर के मेहदावल कस्बे में लंबे समय से निजी अस्पताल मां शारदा नर्सिंग होम संचालित हो रहा है. जिस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. मोहन झा के नेतृत्व में छापा मारा गया. यह कार्रवाई एक महिला के परिजनों की शिकायत पर की गई. महिला के परिजनों का आरोप था कि बच्चे की मौत प्रसव से पहले ही पेट में हो गई थी. यह जानते हुए भी अस्पताल संचालक उसका इलाज करता रहा और बाद में बीते बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल में रेफर कर दिया.
महिला के परिजनों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां शारदा नर्सिंग होम पर छापा मारा, जिसमें निजी अस्पताल को सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार नहीं पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल और क्लीनिक को सील कर दिया गया है.
मेहदावल सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत किया गया है. छापेमारी में मिले मरीजों को स्वास्थ्य महकमे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल में शिफ्ट करा दिया है. स्वास्थ्य महकमे द्वारा मां शारदा नर्सिंग होम पर प्रशासनिक कार्रवाई से निजी अस्पतालों में अफरातफरी का माहौल है.