संतकबीरनगर: मगहर थाना क्षेत्र में आमी नदी में पूजा का सामान विसर्जित करने गए एक ही परिवार के चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. इसमें तीन बहनों समेत एक भाई की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूजा की सामग्री विसर्जित करते समय सभी भाई-बहन तेज धार में डूब गए. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और स्थानीय चौकी इंचार्ज की मदद से चारों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
बता दें कि मामला मगहर कस्बे के मोहम्मदपुर कठार गांव का है. यहां की रहने वाली रंजना(13), रूबी(18), दीपाली(12) अपने मौसेरे भाई अजीत के साथ पूजा सामग्री को मगहर से गुजरने वाली आमी नदी में विसर्जित करने गए थे. विसर्जन के दौरान चारों का पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गए. जब तक ग्रामीणों को सूचना मिली, तब तक चारों नदी में डूब चुके थे. स्थानीय गोताखोर और स्थानीय चौकी इंचार्ज की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नदी में डूबे चारों शवो को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- उन्नाव: गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गए 5 बच्चे गंगा नदी में डूबे
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं बच्चों की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया है. कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि हवन सामग्री विसर्जित करने गए चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 2 लोगोंं की तालाब में डूबकर मौत