संत कबीर नगरः जनपद में अति बहुचर्चित मामले रघुवीर आत्महत्या कांड में पुलिस ने हरिहरपुर के पूर्व चेयरमैन रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट द्वारा अर्जी खारिज करने के बाद पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही को जेल भेज दिया गया है.
युवक ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप
बता दें कि नगर पंचायत हरिहरपुर के जगदीशपुर के रहने वाले उन्नाव में तैनात रेलवे गेटमैन रघुवीर गुप्ता ने रविवार को उन्नाव के तकिया रेलवे क्रॉसिंग पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. युवक का शव गांव में पहुंचने के बाद परिजनों ने वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कनौजिया और पूर्व चेयरमैन बाहुबली पप्पू शाही पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया थ और आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की थी.
यह भी पढ़ेंः रेलवे कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिला सुसाइड नोट
हरकत में आई पुलिस ने वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कनौजिया और पूर्व चेयरमैन रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कनौजिया को हिरासत में लिया था वहीं पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर महुली पुलिस ने फरार चल रहे पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है.