भदोही: भदोही जिले में संचालित हो रहे धान क्रय केंद्रों पर शनिवार को हड़कंप मच गया. लखनऊ से आई एक टीम ने गोपीगंज और जंगीगंज के क्रय केंद्रों पर पहुंचकर वहां पर की गई किसानों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कई सेंटर ऐसे मिले, जहां पर व्यवस्थाएं नदारद थीं. वहां खाद्य आयुक्त ने उन्हें फटकार लगाई और जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
धान क्रय केंद्रों पर पहुंची लखनऊ की टीम
टीम ने मौजूद किसानों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने किसानों को यह भरोसा दिया कि जल्द से जल्द सभी क्रय केंद्रों की स्थिति और अच्छी हो जाएगी. किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी. किसानों ने बताया कि 72 घंटे के अंदर पेमेंट की बात कही गई थी, लेकिन 3-4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पेमेंट नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन कराने में मुश्किल आ रही है. मनमाने तरीके से क्रय केंद्रों पर जुगाड़ द्वारा धान की खरीदारी हो रही है. इस पर आयुक्त ने कहा कि सारी चीजें ऑनलाइन हैं. इसके लिए ऐप बनाया गया है. आप वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करके आसानी से अपना धान बेच सकते हैं.
9 धान क्रय केंद्र सेंटर बनाए गए
जिले में कुल 9 धान क्रय केंद्र सेंटर बनाए गए हैं. प्रतिदिन एक क्रय केंद्र पर 200 से 300 क्विंटल कम से कम धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों की यह भी शिकायत है कि धान की गुणवत्ता को निर्धारित नहीं किया गया है. क्रय केंद्रों पर मनमाने तरीके से धान लिए जा रहे हैं. जिनके पास जुगाड़ नहीं है, उनका अनाज तीन दिनों से वहां पड़ा हुआ है. किसानों की समस्याओं को खाद्य आयुक्त ने सुना और जल्द उनका समाधान करने का भरोसा दिया.