संत कबीर नगर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में बुधवार को 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है.
जिले के खलीलाबाद ब्लॉक के कोनी गांव में एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई थी. उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैंसर और एक मेहदावल में मिला है.
कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए गोरखपुर भेजा गया है.
अब तक जिले में कुल 69 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और एक्टिव केसों की संख्या 32 है. वहीं कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हाय रे! स्वास्थ्य विभाग, जिंदा को मुर्दा बताकर घर भिजवा दिया दूसरे का शव