संतकबीर नगर : यूपी में थोड़ी देर पहले एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब कलेक्ट्रेट सभागार में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से मारना शुरू कर दिया. एक-दो नहीं बल्कि सात बार सांसद ने विधायक को जूतों से मारा. जवाब में बीजेपी विधायक ने भी सांसद पर थप्पड़ चला दिए. यह सारा मामला निगरानी समिति की बैठक में हुआ.
इस दौरान बीजेपी प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी इस सभागार में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि शिलापट्ट पर नाम न होने को लेकर सांसद और विधायक के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि सांसद ने विधायक को जूते से पीट डाला. फिलहाल पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जिलाधिकारी दोनों पक्ष को समझाने में लगे हुए हैं.