संतकबीरनगर: लॉक डाउन की वजह से महानगरों में जिन लोगों को कामकाज मिलना बंद हुआ उन्हें घर वापसी का उपाय सूझा और वे लोग पैदल ही भूख, प्यास और कोरोना के खतरे को झेलते हुए निकल पड़े.
ऐसे में एनएच 27 पर भूख प्यास से बेहाल दिखे लोग. जब इस मामले की जानकारी ईटीवी भारत को हुई तो ईटीवी भारत ने स्वयंसेवी संस्था की मदद से सैकड़ों भूख से तड़प रहे लोगों को भोजन कराया.
संत कबीर नगर जिले के एनएच 27 पर दिल्ली से अपने घरों के लिए चले लोग भूख और प्यास से तड़प रहे थे. जब इस मामले की जानकारी ईटीवी भारत को हुई तो स्वयंसेवी संस्था ओम सांई हॉस्पिटल की मदद से सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया.