संत कबीर नगर: जिले में दिनदहाड़े पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. घटना में एक पशु तस्कर और धनघटा एसओ घायल हो गए हैं. घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला
- मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने का है.
- धनघटा से करीब 10 किलोमीटर दूर पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
- लगभग 2 घंटे चले इस मुठभेड़ में इस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्रा गोली लगने से घायल हो गए.
- पुलिस की फायरिंग से एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी, जिससे घायल हो गया.
- धनघटा पुलिस ने शनिवार की सुबह एक ट्रक पर तस्करी के लिए ले जाए रहे गोवंश को पकड़ा था.
- ट्रक के आगे-आगे बाइक से चल रहे तस्करों को पकड़ने का पुलिस ने जब प्रयास किया तो वह फरार हो गए.
- घटना में घायल इंस्पेक्टर धनघटा और कुछ तस्कर को मलौली अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना के बाद से पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाकर पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय का किया उद्घाटन