संतकबीर नगर: सरकार का हमेशा से एक ही दावा रहा है, कि शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रदेश के हर जिले में बेहतर बनाना है. योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रयास की बात कही है. उत्तरप्रदेश के कई जिले में भले ही सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत किया गया हो, लेकिन संतकबीर नगर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति खस्ता हाल नजर आ रही है.
डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज परेशान
- जिले के पौली ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रोसया में मरीजों का इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा है.
- इस स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर अस्पताल छोड़कर आराम फरमाते नजर आते हैं.
- इस अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की स्थिति में आने वाले मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
- इस पूरे मामले पर चिकित्सा कर्मी राम प्रसाद यादव ने अपनी सफाई में कहा कि वह चाय-नाश्ते के लिए जाते हैं.
सरकारी नियमों के अनुसार इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की मौजूदगी अनिवार्य है. ऐसे में यहां के डॉक्टर सरकारी नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं. वहीं मीडिया की भनक लगते ही डॉक्टरों ने आनन-फानन में वार्ड का ताला खुलवाया, वहीं कई वार्डों में पहले से ही ताला लगा हुआ था.
अभी तक तो यहीं पर थे. यहां पर बराबर इलाज के लिए डॉक्टर रहते हैं, थोड़ी देर पहले ही चाय-नाश्ते के लिए गए थे.
-राम प्रसाद यादव, वार्ड बॉय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रोसया