संतकबीर नगर: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में कोरोना मरीजो की संख्या को बढ़ता देख चौकसी और बढ़ा दी गई है. रेड जोन में घोषित होने कारण शनिवार को पूरे शहर में अलर्ट दिखा. डीएम, एसपी ने पुलिस बल के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी. फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरों से भी पूरे शहर निगरानी की गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-san-02-flag-march-visual-up10034_02052020140350_0205f_01194_236.jpg)
जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. जिसको लेकर जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और प्रशासन इस कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. इली सिलसिले में जिला प्रशासन ने खलीलाबाद शहर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. डीएम, एसपी ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की लोगों को सख्त हिदायत दी. साथ ही जनपद वासियों से आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की.