संत कबीर नगर: जिले के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के दौरान लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लापरवाह तीन स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमसीएच ब्लॉक में कोविड-19 अस्पताल संचालित है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन एवं बेड उपलब्ध होने के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जानकारी पर डीएम दिव्या मित्तल ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले स्वास्थ्यकर्मी
निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड में तीन कर्मचारी रीता चौहान, शीला देवी एवं अवधेश ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले. इनकी अनुपस्थिति के चलते मरीजों को समय से इलाज भी नहीं मिल पा रहा था. साथ ही अन्य मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तीनों स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी बीमारियों के लिए अस्पताल न जाएं, ऐसे करें घर पर इलाज
वहीं सीएमओ ने सभी चिकित्सकों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिला कोविड अस्पताल में 2 घंटे के लिए अलग-अलग लेखपालों की तैनाती की गई है.