संतकबीर नगर: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना रविवार शाम को जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने आधी रात को ही जिले में लगी होर्डिंग, पोस्टर को हटाने के लिए अभियान चलाते हुए शहर और गांव में लगी होर्डिंग और पोस्टरों को हटा दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर जिले की तीनों तहसीलों में बैनर, पोस्टर को हटा दिया गया. वहीं डीएम ने 24 घंटे के अंदर दीवारों से वॉल पेंटिंग हटाने के निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी वाईएसपी आकाश तोमर भी आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए आधी रात को ही सड़क पर उतरे. भ्रमण कर बैनर और पोस्टर को हटवाए. खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के खलीलाबाद बाईपास, गोला बाजार बैंक चौराहा और मोदी चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को रात में ही हटा दिया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक अफसरों को निर्देशित किया गया है. कि वह शहर से लेकर गांव तक एक भी बैनर, पोस्टर न रहने दें और 24 घंटे के अंदर दीवार से वॉल पेंटिंग को भी हटाया जाए. उन्होंने कहा कि इसका पालन न करने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.