भदोही: जिले के जंगीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास के पीछे खुले तार में करंट दौड़ रहा था. करंट की चपेट में आने से शनिवार को एक अधेड़ की मौत हो गई है. मृतक कबाड़ बिनने का काम करता था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि आवास में चोरी से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मी ने बाउंड्री के चाचों ओर तार लागकर उसमें करन्ट दौड़ा रखा था.
क्या है पूरा मामला-
- भदोही जिले के जंगीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला.
- स्वास्थ्य केन्द्र के सरकारी आवास के पीछे खुले तार में करंट की चपेट से एक अधेड़ की मौत हो गई.
- मृतक कबाड़ बिनने का काम करता था.
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी से बचने के लिए बाउंड्री में तार लगाकर करंट दौड़ाया गया था.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पीछे खाली जगह है फिर वहां से हाइवे पड़ता है वहां कुछ तार भी पड़ा है एक कबाड़ी आया जो कबाड़ बिनता है. कबाड़ लेने के लिये आया होगा उसने हाथ में भी तार पकड़ा है. निश्चित रुप से उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिये तार में करंट छोड़ रखा था. जिसके कारण उसे करंट लग गया.
-कालू सिंह, सीओ, ज्ञानपुर