भदोही: जिले के औराई क्षेत्र के सहसेपुर गांव में सोमवार को पारिवारिक कलह में पति पत्नी में हुए विवाद के बाद महिला ने गुस्से में आकर अपनी बेटी व एक भांजी को धारदार हथियार से गले पर हमलाकर घायल कर दिया. परिजन बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए, जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताते हैं कि पति- पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती है.
जानकारी के मुताबिक भदोही के औराई थाना इलाके के भोरा-सहसेपुर निवासी सूरज भूंज और उसकी पत्नी प्रीती के बीच पारिवारिक कलह को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. सोमवार की सुबह भी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद प्रीती ने आपा खोकर अपनी बेटी परी और भांजी फ्रूटी पर धारदार ब्लेड से उनके गर्दन पर हमला करके घायल कर दिया तथा प्रीती ने अपना भी हाथ ब्लेड से काट लिया.
घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने तीनों को औराई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. इसके बाद जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बच्चियों और खुद को धारदार ब्लेड से घायल करने वाली महिला प्रीती ने बताया कि उनका पति किसी अन्य लड़की से बात करता है और सास के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश करता है. आए दिन उससे गालीगलौज की जाती है.
महिला के पति सूरज का कहना है कि महिला आए दिन झूठे आरोप लगाती है तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है. इस वजह से वह कम बोलचाल रखता है. उसने बताया कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की जांच में सब साफ हो जाएगा. भदोही के एसपी डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि महिला ने पति की प्रताड़ना ने शिकायत की है. इससे दुखी होकर महिला ने बच्ची और भांजी का गला रेतने का प्रयास किया था. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज