संत कबीर नगर: जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पहले से ही कराए जा चुके कार्यों का नए सिरे से टेंडर कर सरकारी धन का गोलमाल किया जा रहा है. इसको लेकर सभासदों ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपा कर कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि इस मामले में सभासदों ने डीएम से पहले भी शिकायत की थी, जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने दोबारा डीएम से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है. सभासदों की माने तो करीब 59 लाख रुपये के आधा दर्जन से अधिक कार्यों का टेंडर होने के बाद निकाला गया है. इस पूरे मामले में कार्रवाई न होने पर सभासद आंदोलन की भी बात कर रहे हैं.
वहीं पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. ऐसा कुछ नहीं है. एक दोबारा टेंडर हुआ था, जो स्थान बदलने के कारण रुक गया है. अभी कोई पेमेंट नहीं हुआ है.