संत कबीर नगर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमवार को एक दिवसीय उपवास पर बैठ गए. गौरतलब हो कि बीते दिनों प्रवासी मजदूरों को मदद करने और भेजे गए बसों के नंबर जांच में गलत पाए गए थे. इसके साथ ही लल्लू ने कार्यकर्तां के साथ मिरकर प्रदर्शन भी किया था.
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इसके मद्देनजर सोमवार को जिले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय उपवास पर बैठे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार ने जिस तरह से प्रवासी मजदूरों की मदद करने और बसों द्वारा उनको अपने वतन भेजने के आरोप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया है, यह बेहद ही निंदनीय है. अगर प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई जल्द से जल्द नहीं की गई तो कांग्रेसी कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें- संत कबीर नगर: सरकारी दफ्तरों में ऐसे हो रही कर्मचारियों की कोरोना से रक्षा