ETV Bharat / state

भदोही: ईडी के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा पत्र - rahul gandhi news

भदोही में सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस कार्यकरताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उत्पीड़न पर रोक लगाने व दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बदसलूकी करने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

etv bharat
कांग्रेस पार्टी का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:33 AM IST

भदोही: सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवाज मुखर की है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उत्पीड़न पर रोक लगाने व दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बदसलूकी करने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही और अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है.



जिला अध्यक्ष पंडित राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को डराने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और अंतिम सांस तक खड़ा रहेगा. भाजपा सरकार पर कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जब नौजवानों को रोजगार देने और महंगाई भ्रष्टाचार रोकने में विफल साबित होती है तो विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. ताकि सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद ना की जा सके. लेकिन, भाजपा सरकार को यह मालूम नहीं है कि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता पत्थरों की चट्टान की तरह हैं. वह जबतक देश की आम जनता को उनका हक नहीं दिला देते तब तक वह चुप बैठने वाली नहीं हैं.

इसे भी पढ़े-राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर चलने वाली ईडी राहुल गांधी से सवाल पूछना बंद करें. बल्कि भाजपा सरकार देश की ज्वलंत समस्याएं जैसे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे पर देश की जनता को जवाब दें. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. लेकिन देश की जनता अब भाजपा सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी है. आने वाले समय में यही देश की गरीब जनता सरकार को करारा जवाब देते हुए उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जब देश पर संकट आता है तो सरकार उसे छुपाने के लिए कहीं मंदिर, कहीं मस्जिद की बयानबाजी कर देश की जनता का ध्यान भटकाने का काम करती है. लेकिन, अब ऐसा होने वाला नहीं है. देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेशचंद्र मिश्र, सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, माबूद खान ,दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे,सुरेश प्रकाश तिवारी, संतोष धोबी, अवधेश शुक्ला,त्रिलोकी बिंद,रमेश बिंद,रामाशंकर बिंद, जज लाल राय,संदीप दुबे, नाजिम अली,संजीव दूबे, आनंद मौर्य,महेश मिश्र, मसूद आलम,दुर्गेश मिश्रा,शक्ति मिश्रा, अवधेश पाठक,राजाराम दूबे,संतोष बघेल, धीरज मिश्रा,परवेज हाशमी अन्य लोग उपस्थित थे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

भदोही: सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवाज मुखर की है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उत्पीड़न पर रोक लगाने व दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बदसलूकी करने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही और अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है.



जिला अध्यक्ष पंडित राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को डराने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और अंतिम सांस तक खड़ा रहेगा. भाजपा सरकार पर कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जब नौजवानों को रोजगार देने और महंगाई भ्रष्टाचार रोकने में विफल साबित होती है तो विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. ताकि सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद ना की जा सके. लेकिन, भाजपा सरकार को यह मालूम नहीं है कि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता पत्थरों की चट्टान की तरह हैं. वह जबतक देश की आम जनता को उनका हक नहीं दिला देते तब तक वह चुप बैठने वाली नहीं हैं.

इसे भी पढ़े-राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर चलने वाली ईडी राहुल गांधी से सवाल पूछना बंद करें. बल्कि भाजपा सरकार देश की ज्वलंत समस्याएं जैसे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे पर देश की जनता को जवाब दें. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. लेकिन देश की जनता अब भाजपा सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी है. आने वाले समय में यही देश की गरीब जनता सरकार को करारा जवाब देते हुए उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जब देश पर संकट आता है तो सरकार उसे छुपाने के लिए कहीं मंदिर, कहीं मस्जिद की बयानबाजी कर देश की जनता का ध्यान भटकाने का काम करती है. लेकिन, अब ऐसा होने वाला नहीं है. देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेशचंद्र मिश्र, सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, माबूद खान ,दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे,सुरेश प्रकाश तिवारी, संतोष धोबी, अवधेश शुक्ला,त्रिलोकी बिंद,रमेश बिंद,रामाशंकर बिंद, जज लाल राय,संदीप दुबे, नाजिम अली,संजीव दूबे, आनंद मौर्य,महेश मिश्र, मसूद आलम,दुर्गेश मिश्रा,शक्ति मिश्रा, अवधेश पाठक,राजाराम दूबे,संतोष बघेल, धीरज मिश्रा,परवेज हाशमी अन्य लोग उपस्थित थे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.