ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े - प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों के बीच मारपीट

यूपी के संत कबीर नगर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. महाविद्यालय में प्रतिभा समारोह को भव्य बनाने के लिए यह विवाद हुआ. विवाद छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष के बीच हुआ.

Etv bharat
प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों के बीच मारपीट.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को काबू में किया और मामले को शांत कराया.

प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों के बीच मारपीट.
मामला संत कबीर नगर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. यहां 2019-20 में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. दूर-दूर से छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए कॉलेज आए हुए थे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष में कार्यक्रम को भव्य तरीके से करवाने को लेकर कहासुनी हो गई. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना था कि कार्यक्रम को वृहद स्तर पर कराते हुए विद्यालय परिसर के ग्राउंड में टेंट लगाया जाए. साथ ही कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किया जाए लेकिन विद्यालय प्रशासन ने सम्मान समारोह को हॉल में रखा था. इसी बात को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष सौरभ पांडे के बीच आपस में कहासुनी हो गई.

इसे भी पढ़ें:- योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट, 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ से होगा यूपी का विकास

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट से पूरे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. छात्र गेट से निकलकर बाहर भागने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया. विद्यालय प्रशासन ने समारोह कैंसिल कर दिया. फिलहाल विद्यालय प्रशासन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

संत कबीर नगर: हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को काबू में किया और मामले को शांत कराया.

प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों के बीच मारपीट.
मामला संत कबीर नगर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. यहां 2019-20 में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. दूर-दूर से छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए कॉलेज आए हुए थे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष में कार्यक्रम को भव्य तरीके से करवाने को लेकर कहासुनी हो गई. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना था कि कार्यक्रम को वृहद स्तर पर कराते हुए विद्यालय परिसर के ग्राउंड में टेंट लगाया जाए. साथ ही कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किया जाए लेकिन विद्यालय प्रशासन ने सम्मान समारोह को हॉल में रखा था. इसी बात को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और उपाध्यक्ष सौरभ पांडे के बीच आपस में कहासुनी हो गई.

इसे भी पढ़ें:- योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट, 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ से होगा यूपी का विकास

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट से पूरे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. छात्र गेट से निकलकर बाहर भागने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया. विद्यालय प्रशासन ने समारोह कैंसिल कर दिया. फिलहाल विद्यालय प्रशासन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.