ETV Bharat / state

भाजपा महिला नेता ने योगी सरकार के मंत्री पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कार्रवाई की मांग - भाजपा महिला नेता का मंत्री पर यौन शोषण का आरोप

संत कबीर नगर जिले की एक भाजपा महिला नेता ने योगी सरकार के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम योगी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

संत कबीर नगर
संत कबीर नगर
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:28 AM IST

संत कबीर नगर: जिले की भाजपा महिला नेता ने योगी सरकार के एक मंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उप मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मीडिया से बातचीत में महिला भाजपा नेता ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर मंत्री ने उनके साथ दुराचार करने की घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि पूरा मामला जिले से जुड़ा हुआ है. यहां की बीजेपी की महिला नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री पर भाजपा महिला नेता ने शारीरिक शोषण और धमकी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र मीडिया में आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. खलीलाबाद निवासी एक भाजपा महिला नेता ने कहा कि वह पिछले 23 वर्ष से भाजपा की कर्त्तव्यनिष्ठ व संघर्षशील कार्यकर्ता हैं. वह शासन द्वारा मनोनीत सभासद भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा भाजपा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.

भाजपा महिला नेता ने कहा कि 2019 में मंत्री ने उनके सात दुष्कर्म किया और राजनीतिक शोषण किया. विरोध करने पर कहा कि राजनीति में यह सब चलता है. आगे बढ़ने का यही एक रास्ता है. भाजपा महिला नेता ने बताया कि उनके पति उस समय फालिज की बीमारी से ग्रसित थे. इसलिए उस समय विपत्ति के कारण पूरी शिकायत मुख्यमंत्री से नहीं कर सकीं और पति के बीमारी में मंत्री ने शिकायत न करने का दबाव डाला. भाजपा महिला नेता ने बताया कि एक काम से मंत्री ने भाजपा कार्यालय बुलाया. उसके बाद वह मुझे अपनी निजी गाड़ी से एक प्रजापति समाज के कार्यक्रम का झूठा हवाला देते हुए एक घर में ले गए. इसके बाद भोजन कराया. भोजन करते ही नींद सी आने लगी. इसके बाद मंत्री पास में बैठ गए. मना करने पर कहने लगे कि राजनीति में यह सब चलता है.

यह भी पढ़ें: झांसी में देवी-देवताओं को अपशब्द कहे, दोनों आरोपी गिरफ्तार

संत कबीर नगर: जिले की भाजपा महिला नेता ने योगी सरकार के एक मंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उप मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मीडिया से बातचीत में महिला भाजपा नेता ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर मंत्री ने उनके साथ दुराचार करने की घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि पूरा मामला जिले से जुड़ा हुआ है. यहां की बीजेपी की महिला नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री पर भाजपा महिला नेता ने शारीरिक शोषण और धमकी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र मीडिया में आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. खलीलाबाद निवासी एक भाजपा महिला नेता ने कहा कि वह पिछले 23 वर्ष से भाजपा की कर्त्तव्यनिष्ठ व संघर्षशील कार्यकर्ता हैं. वह शासन द्वारा मनोनीत सभासद भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा भाजपा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.

भाजपा महिला नेता ने कहा कि 2019 में मंत्री ने उनके सात दुष्कर्म किया और राजनीतिक शोषण किया. विरोध करने पर कहा कि राजनीति में यह सब चलता है. आगे बढ़ने का यही एक रास्ता है. भाजपा महिला नेता ने बताया कि उनके पति उस समय फालिज की बीमारी से ग्रसित थे. इसलिए उस समय विपत्ति के कारण पूरी शिकायत मुख्यमंत्री से नहीं कर सकीं और पति के बीमारी में मंत्री ने शिकायत न करने का दबाव डाला. भाजपा महिला नेता ने बताया कि एक काम से मंत्री ने भाजपा कार्यालय बुलाया. उसके बाद वह मुझे अपनी निजी गाड़ी से एक प्रजापति समाज के कार्यक्रम का झूठा हवाला देते हुए एक घर में ले गए. इसके बाद भोजन कराया. भोजन करते ही नींद सी आने लगी. इसके बाद मंत्री पास में बैठ गए. मना करने पर कहने लगे कि राजनीति में यह सब चलता है.

यह भी पढ़ें: झांसी में देवी-देवताओं को अपशब्द कहे, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.