ETV Bharat / state

घायल मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किया चक्का जाम

भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में पान की दुकान पर मारपीट के दौरान एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया था. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, शव घर आते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मिर्जापुर रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

etv bharat
घायल मजदूर की मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:44 PM IST

भदोहीः गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर गांव निवासी विकास(25) गुरुवार की शाम ककराही में पान की दुकान पर विवाद के दौरान हुई मारपीट में गंभीर रुप से घायल हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और शव घर आते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मिर्जापुर रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

बताया जा रहा है कि विकास ककराही गांव मे एक व्यक्ति के यहां काम किया था. उसकी मजदूरी नहीं मिली थी. गुरुवार को पान की दुकान पर बैठा था. इस बीच ककराही निवासी व्यक्ति दिखाई दे गए, तो उसने उनसे पैसा मांग लिया, जिससे नाराज होकर उन लोगों ने उसके सिर पर वजनी सामान से वार कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रुप से घायल हो गया था. वहीं, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पढ़ेंः सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया सुबह पत्नी पूजा देवी की तहरीर पर मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ ज्ञानपुर मौजूद हैं. जाम कर रहे लोग परिवार को आर्थिक सहायता व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोहीः गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर गांव निवासी विकास(25) गुरुवार की शाम ककराही में पान की दुकान पर विवाद के दौरान हुई मारपीट में गंभीर रुप से घायल हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और शव घर आते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मिर्जापुर रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

बताया जा रहा है कि विकास ककराही गांव मे एक व्यक्ति के यहां काम किया था. उसकी मजदूरी नहीं मिली थी. गुरुवार को पान की दुकान पर बैठा था. इस बीच ककराही निवासी व्यक्ति दिखाई दे गए, तो उसने उनसे पैसा मांग लिया, जिससे नाराज होकर उन लोगों ने उसके सिर पर वजनी सामान से वार कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रुप से घायल हो गया था. वहीं, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पढ़ेंः सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया सुबह पत्नी पूजा देवी की तहरीर पर मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ ज्ञानपुर मौजूद हैं. जाम कर रहे लोग परिवार को आर्थिक सहायता व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.